150+ Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत की शायरी (2025)

अगर आप Mohabbat Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं, तो यहाँ आपको मिलेंगी सबसे खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली मोहब्बत शायरियां। ये शायरियां आपके प्यार, जज्बात और इश्क़ को खूबसूरती से बयान करती हैं। Mohabbat Shayari in Hindi के जरिए आप अपने दिल की बातें अपने खास किसी तक पहुँचा सकते हैं। इन शायरियों को आप अपने WhatsApp Status, Instagram Caption या Facebook पोस्ट में शेयर करके अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं।

Mohabbat Shayari in Hindi

mohabbat shayari
mohabbat shayari

सब शर्तें मंजूर है तुम्हारी
बस एक बार तुम बन जाओ हमारी


तेरी मुस्कान मेरे दिल को भा जाती है
आंखें बंद करूं तो सिर्फ तू याद आती है


तेरी स्माइल का भी क्या कहना मेरी
जान,तेरी स्माइल देख कर अपनी
जान तक लुटा दूँ तुमपे

mohabbat shayari
mohabbat shayari

पता नहीं कितना प्यार हो गया है
तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी
बहुत याद आती है


उम्र की यह दूरियां तो रोज बढ़ती जाएंगी
वक्त रहते ही मोहब्बत कर गुजरना चाहिए


ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ
बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ

और बेपनाह करता हूँ

Pyar Mohabbat Shayari in Hindi

mohabbat shayari
mohabbat shayari

बेहद कोई अच्छा लगा मोहब्बत नहीं होती जनाब
जिसके बिना कुछ अच्छा ना लगे वो मोहब्बत है


तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया तुमपे फ़िदा है


झूठी है दुनिया झूठ यहां के लोग हैं
प्यार कोई करता नहीं करते सब ढोंग है

mohabbat shayari
mohabbat shayari

बस यही चाहत है आंख खुले तो
तेरा साथ हो और आंख बंद हो तो
तेरा ख्वाब हो


उसे मालूम है मुझे उससे मोहब्बत है
मगर वो सताती है
मुस्कुरा कर देखती है और तड़पाती है


सुनो ना अभी सिर्फ बहुत सारा प्यार
कर लो इग्नोर तो शादी के बाद भी
कर सकते हैं

मोहब्बत की शायरी

mohabbat shayari
mohabbat shayari

इतनी फ़िक्र तो मेरी नहीं करता है ये
दिल जितनी फ़िक्र तेरी करने लगा है


मोहब्बत में respect और disrespect कैसी
तुम कहो तो कदमों में बैठ जाऊं


की तारीफें तो हर कोई करता है
पर मुझे तो सिर्फ उसके डांटने का
अंदाज पसंद है

mohabbat shayari
mohabbat shayari

हम वो नहीं जो हर किसी पर मरते है
जुड़ा है दिल इस कदर तुमसे
की मोहब्बत कितनी है ये बता नहीं सकते


आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं


तेरी मोहब्बत का असर
हम पर आने लगा है
नशा इश्क का हम पर छाने लगा है

Best सच्ची मोहब्बत शायरी

mohabbat shayari
mohabbat shayari

की अंधेरों से प्यार नहीं उसे रोशनी
का वो मोहताज़ है और झुक जाता है
वो अक्सर क्युकी उसे रिश्तों से बड़ा
प्यार है


तेरी धड़कने भी समझ लेती है मेरी मोहब्बत को
यकीन ना हो तो सुनो अपनी धड़कनों को


मोहब्बत आजमाना हो तो,बस इतना
ही काफी है,जरा सा रुठ कर देखो
कौन मनाने आता है

mohabbat shayari
mohabbat shayari

थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन यकीन मानो
पहली मुलाकात बहुत
यादगार रहेगी


मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,

तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो


जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा साथ होना जरूरी है प्रिये

जबरदस्त मोहब्बत शायरी

mohabbat shayari
mohabbat shayari

ज़ाहिर इश्क़ ही है मुझे तुमसे
वरना इतनी सिद्दत से तो मेने
खुद को बी नहीं चाहा


जब सब मेरी कमियां गिना रहे थे
तब तुमने मेरी खूबियां देखी थी


मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,

जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या

mohabbat shayari
mohabbat shayari

मुझे ज़िन्दगी काटनी नहीं है मेरी जान
संग तेरे हर ख़ुशी हर गम को जीना है


तेरे खामोश होंठों पर,मोहब्बत
गुनगुनाती है,तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
बस यही आवाज़ आती है


यह जो मोहब्बत की पहचान लिए बैठे हैं
होठों पर खामोशी दिल में तूफान लिए बैठे हैं

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

mohabbat shayari
mohabbat shayari

खैरियत पूछने पर मुस्कुराता बहुत है
मोहब्बत कर बैठा है शायद यह दिल किसी से


वो जिस दिन करेगा याद मेरी
मोहब्बत को रोयेगा बहुत खुद
को बेवफा कह कर


लाख सुना हो तुमने कि हम
पत्थर दिल है सनम
घड़ी भर को आगोश में आने दे
पिघल जाएंगे

mohabbat shayari
mohabbat shayari

आपकी खामोशियां कहती हैं की
मोहब्बत बड़ी कमाल की की थी आपने


ओये पागल रोया ना कर

तेरे दर्द से मुझे भी दर्द होता है


एक कहानी मेरी मोहब्बत की
तुम आ जाओ तो पूरी हो जाए

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

mohabbat shayari
mohabbat shayari

इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है


करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है
मुश्किल,दिल को तुमसे नही,तुम्हारी हर
अदा से मोहब्बत है


मैं किसी और की तरफ देखूंगी तक नहीं
तुम आराम से कामयाब होकर आना


तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है


बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है


यकीन कर मेरी मोहब्बत पर
ताउम्र मोहब्बतें करते रहेंगे हम


न जाने कोन कोन से विटामिन है तुझमें
जब तक तेरा दीदार न करलु बैचनी सी
रहती है मुझमे


आपसे मोहब्बत कुछ इस कदर हुई
कि फिर ना दुनिया की ना ही
अपनी खबर रही


तुम्हारी मोहब्बत का आदी हूं
कितना भी तड़पा लो
मोहब्बत कम नहीं होने वाली


सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

जब नफ़रत करते करते थक जाओ
तो एक मौका प्यार को भी दे देना


मुझे प्यार करना नहीं आता पर
जितना भी किया है सिर्फ और
सिर्फ तुमसे ही किया है जान


देखकर तेरी स्माइल ये होश खोने लगा है
ना जाने क्यों मोहतरमा मेरा दिल
तुम्हे चाहने लगा है


गुस्सा करने के बाद भी Care करना
यही तो होता है सच्चा प्यार


मोहब्बत में तेरी जान निसार है
दिल में उतर कर देख मुझे तुझसे
कितना प्यार है


Leave a Comment