180+ Dosti Shayari | यारी दोस्ती पर शायरी (2025)

अगर आप Dosti Shayari in Hindi ढूंढ रहे हैं, तो यहाँ आपको मिलेंगी सबसे प्यारी और दिल को छू जाने वाली दोस्ती शायरियां। ये शायरियां दोस्ती के प्यार, साथ और रिश्ते की खूबसूरती को बयान करती हैं। Dosti Shayari in Hindi के जरिए आप अपने दोस्तों को अपना प्यार और एहसास जता सकते हैं। इन शायरियों को आप अपने WhatsApp Status, Instagram Caption या Facebook पोस्ट में शेयर कर सकते हैं और अपनी दोस्ती को और खास बना सकते हैं।

Dosti Shayari

Dosti shayari
Dosti shayari

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंजिल अधूरी है


प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में ही सुकून है


गालियां बकता है लेकिन गलियों में भी प्यार है
वह शख्स कोई और नहीं मेरा जिगरी यार है

yaari dosti shayari
yaari dosti shayari

माना मेरे दोस्त हज़ार है
पर तू मेरा जिगरी यार है


लोग तो प्यार में पागल होते हैं,
हम तो दोस्ती में पागल हैं


हमारी हंसी Limitless
हमारी यादें Countless
और हमारी दोस्ती Endless

 यारी दोस्ती पर शायरी

Dosti shayari
Dosti shayari

एक दिन दोस्तों से मिल क्या लो
जिंदगी फिर से हसीन लगने लगती है


हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है


दर्द है यह जमाना सारा और
दर्द की दवा है मेरा दोस्त प्यारा

yaari dosti shayari
yaari dosti shayari

बाबू सोना कभी काम नहीं आएगी
दोस्तों से वास्ता रखो
जिंदगी खुशहाल हो जाएगी


न जाने कौन सी दौलत है
कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो दिल ही
खरीद लेते हैं


दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी
पर दोस्ती सच्ची होनी चाहिए

Friends Shayari in Hindi

yaari dosti shayari
yaari dosti shayari

क्या करूं मैं कमाकर धन दौलत और यह पैसा
जब भगवान ने मुझे दिया है यार तेरे जैसा


सच्चे दोस्तो को सुख दुख
की पहचान होती है तभी तो
जमाने में दोस्ती महान होती है


दिल से एक अच्छा दोस्त बना
वो घाव नहीं मुसीबत भरी धूप में छांव देगा

yaari dosti shayari
yaari dosti shayari

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे


पोटेटो को कहते है आलू
मेरा दोस्त लगता है एकदम भालू


सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं
देते,ना किसी कि नजरों मे, ना
किसी के कदमों मे

Yaari Dosti Shayari

yaari dosti shayari
yaari dosti shayari

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी ,
एक मैं हूँ और एक मेरा पागल दोस्त


लोगों के दोस्त होंगे धोखेबाज
हमारे वाले तो वफादार हैं


आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा
दिया रोते हुए दिल को हँसना सिखा
दिया,कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया

yaari dosti shayari
yaari dosti shayari

जब तक जिएंगे बेमिसाल अपनी यारी रहेगी
सामने कोई भी हो
हमारी दोस्ती सब पर भारी रहेगी


ज्यादा दोस्त होना ज़रूरी नहीं
है सच्चे दोस्त होना ज़रूरी है


खींच कर उतार देते है उम्र की
चादर कम्बख्त ये दोस्त कभी
बूढ़ा नहीं होने देते

Sachi Dosti Shayari

yaari dosti shayari
yaari dosti shayari

ना किसी चिराग और ना सितारों से है
जिंदगी में हसीन उजाले तो
सिर्फ यारों से है


जब भी मेरे दोस्त आ जाते है, गम
के मेरे आंसू ख़ुशी में बदल जाते है


महफिल में दोस्ती की खुशियों का खजाना है
जब यार हो साथ तो हर गम बेगाना है

Dosti shayari
Dosti shayari

हम दोस्तों की तो गालियों में भी प्यार है
बाकी दोस्त तो बहुत है मेरे
मगर खास यही तीन-चार हैं


जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में


फोन में पड़े वह नंबर पुराने हो गए
दोस्तों की आवाज सुने हुए जमाने हो गए


लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है


Dosti Par Best Shayari

प्यार का तो पता नहीं पर खुदा
ने दोस्त ऐसे दिए हैं जो बेशक
मोहब्बत को मात दे सके


अभी तक पैदा नहीं हुई ऐसी कोई हस्ती
जो तोड़ सके हम दोनों की दोस्ती


वो चाय ही क्या जिसमे उबाल
ना हो और वो दोस्त ही क्या
जिसमे बवाल ना हो


जी लो इन पलों को हंस के जनाब
फिर लौट के दोस्ती के पुराने दिन
नहीं आते


दोस्तों की मुस्कान और वफ़ादारी,
यही तो है ज़िन्दगी की सच्चाई


दोस्त तू सिर्फ दोस्त नहीं मेरी आत्मा है
तेरे आने से मेरे सारे
गमों का खात्मा है


दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा
होता है, महसूस तो तब होता है
जब वह जुदा होता है


Friendship Dosti Shayari

न दोस्ती बड़ी न प्यार बड़ा
जो निभा दे वो इंसान बड़ा


दोस्त की गाली में भी सुकून का प्यार है
एक वही तो है जो इस दिल का दुलार है


भरोसे मंद दोस्त का होना भी ज़िन्दगी
मैं एक तरह की कामयाबी है


दुःख कम हो जाते है जब
दोस्त कहते है तू टेंशन ना
ले में हूँ न तेरे साथ


दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती
यह हर जाति पाति से ऊपर होती है


कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी
में होती है सच तो ये है दोस्ती में
सब बराबर होते है


भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं


हमारी दोस्ती इरादो से एकदम नेक है
हमे हमारे अलावा कोई
और अच्छा नहीं लगता


मिलने को तो मुझे बहुत मिल जायेंगे
पर तेरे जैसा यार कभी नहीं मिलेगा


Leave a Comment