अगर आप अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव, दर्द, खुशी या जज्बातों को दो लाइन में बयां करना चाहते हैं तो जिंदगी शायरी दो लाइन में सबसे बेहतरीन तरीका है। ये छोटी लेकिन असरदार शायरियां दिल की गहराइयों को छू जाती हैं। आप इन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन या फेसबुक पर शेयर करके अपनी भावनाएं दूसरों से साझा कर सकते हैं।
Contents
Zindagi shayari

हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी
नहीं होती, हर किसी के ज़िंदगी
में आप जरुरी नहीं होते
ज़िन्दगी बहुत कीमती है
इसलिए जिसके लियो जिओ
सोच समझकर जिओ
हम सबकी ज़िंदगी का बस एक ही
फसाना है,मिट्टी से बने है और मिट्टी
में ही मिल जाना है

जिंदगी की राहों में सफर है अनगिनत,
हर पल को संवारने का अपना हिस्सा है ये
मेरी जिंदगी की किताब में हर
अध्याय तुम्हारा है,कहानी तो
मेरी है,हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है
मुर्शद बहुत घुमा करते थे हम भी जमाने में
अब तो सारा दिन निकल जाता है बस कमाने में
जिंदगी पर शायरी

इस जिन्दगी को जीने की आरजू बिन
तेरे है अधूरी, तेरा साथ जो मिल जाए,
मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी
सुख का केवल दौर आता है जनाब
उदासी जिंदगी भर साथ चलती है
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो
तो अपनी सोच बदलो इरादे नही

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही
ज़िन्दगी की रेस में सबसे जित गए
बात अपनों की आई तो
हारना ही लाजमी समझा
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी ब्वनाने के लिए हर रोज
ज़िन्दगी की जंग से लड़ना पड़ता है
Cute Zindagi Shayari

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने
संभाल लिया जिंदगी तेरी जरूरत
नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया
मिली थी जिंदगी किसी के काम
आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है,
कागज के टुकडे कमाने के लिए
इतनी सी जिंदगी है,पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब,पर इल्जाम
बहुत है

जैसे-जैसे इंसान की उम्र ढलती है
वैसे ही तजुर्बे की उम्र बढ़ती है
क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी
हुआ करते थे
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है
बदलती जिंदगी शायरी

अभी असफल हो तो कोई औकात नहीं
सफल हो जाओगे तो लोग
आपकी फोटो खींचने की भी कीमत देंगे
!!
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर
आती है, और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे देकर जाती है

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन
कितना शोर है
अपने लक्ष्य को पाने का फितूर देती है,
ज़िन्दगी जिसे ख़ुशी नहीं देती उसे तजुर्बे
ज़रूरी देती है
उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी हैं
जिंदगी शायरी दो लाइन

ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ,
मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए
शतरंज खेल रही है मेरी जिंदगी कुछ
इस तरह,कभी तेरी मोहब्बत मात देती है
कभी मेरी किस्मत
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले
कर आती है,ज़िन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे दे कर जाती है

अपनों में इतनी भी कमियां
ना निकालो जनाब
कि वह आपको अपनी
जिंदगी से ही निकाल दे
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नही है दोस्तों
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं
जब भी सुलझाना चाहा,ज़िंदगी के
सवालों को मैंने,हर एक सवाल में
जिंदगी मेरी उलझती चली गई
Life Zindagi Shayari

ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती
तक़दीर की कोई भी मजबोरी नहीं होती
ऐ जिन्दगी तुझ पर मेरा जोर
क्यों नहीं चलता क्यों हर
चीज पराई दी है तूने मुझे
कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे
आसान करना पड़ता है कुछ नजर
अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर
देखो ज़िंदगी क्या है किताबों को
हटा कर देखो
हम जैसे लोग जिंदगी में एक ही बार आते हैं
बार बार तो सिर्फ यादे आएगी हमारी हम नहीं
शुक्रिया जिंदगी शायरी
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है
हमने एक कमजोर सी हिचकी के
सिवा कुछ भी नही
ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो
करूं, तू खुद भी गुजरने वाली तुझ
से प्यार क्यो करूं
काम भी बहुत बेहतरीन चीज है यारों
जब तक पड़ता है तब तक लोग याद रखते हैं
इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की
चाहत थी न खबर थी उन टुकड़ों
को ही बिखेर बैठेंगे हम
जिंदगी तूने दस्तूर यह कैसा बनाया है
कहीं भरपूर खुशियां तो
कहीं सिर्फ दुख की छाया है
जिंदगी में खुश रहने का सबसे
अच्छा तरीका उम्मीद रब से
रखो सब से नहीं
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों
का है, ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए