नमस्कार आप सभी को! आज हम आपके लिए बात नहीं करने की शायरी का खूबसूरत संग्रह लेकर आए हैं। जब कोई अपना हमसे बात करना बंद कर देता है, तो दिल में दर्द और खामोशी भर जाती है। ऐसे जज्बातों को शब्द देने के लिए बात नहीं करने की शायरी सबसे अच्छा जरिया है। इन शायरियों को आप अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं और अपने दिल की बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं।
Contents
Baat Nahi Karne ki Shayari

बेचैनियों की तलब में जब उलझ जाओगे
क्या होती है मोहब्बत से जुदाई समझ जाओगे
बात तो होती है हमारी पर सिर्फ
एक दूसरे की बात रखने के लिए
बात करते हैं लोग अपने मतलब से
प्यार से इनका कोई वास्ता नहीं होता

मिलने का मन तो मेरा भी बहुत है
पर डर है इस चेहरे को देखकर
तुम बदल ना जाओ
हर दिन का वही गम हर शाम का हिसाब
फिर खोल कर बैठा रहा मैं इश्क की किताब
सोचा था तुमसे शादी करेंगे हम
पर तुमने तो बर्बादी की कगार पर लाकर छोड़ा है
बात नहीं करने की शायरी

सिर्फ तुम्हें देखकर ही महसूस होता था
कि कोई था जो सिर्फ मेरा था
मेरी आंखें नहीं पढ़ पाया जो
बात खामोशी पढ़ने की करता था वो
जिन्हे पहले बात किए बिना नींद नहीं आती थी
अब उनकी दिन रात बीना बात किए कट जाती है

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने को
क्योंकि हम मोहब्बत
जबरदस्त करते हैं जबरदस्ती नहीं
बात ना करना भी एक बात होती है
कि अब उसे तुमसे कोई बात नहीं करनी
कुछ लोग वहां बदल गए
जहां मुझे सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी
Baat Naa Karne ki Shayari

जो हमसे बात किए बिना रह नहीं पाते थे
आज वो हमसे बात ना करने के
बहाने ढूंढते रहते है
कि अब उनसे बात भी नहीं होती
मुलाकात तो दूर की बात है
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं
कर सकता,दिल में दर्द बोहोत है लेकिन
रो भी नहीं सकता।

मुलाकात ना सही बात तो करो
मुझे तन्हा छोड़कर तुम्हें क्या हासिल हो जाएगा
चल जा तुझे जाने दिया पर दुआ है
तुझे तेरे जैसा ही इस्तेमाल
करने वाला इंसान मिले
पता नहीं क्यों वह मुझसे बात नहीं करती
क्या प्रॉब्लम है उसको यह बताया भी नहीं करती
बात न करने वाले स्टेटस

हमारे sms तक सीन नहीं करती है वो
और बाते करती है तुमसे बढ़कर कोई नहीं
सौ बातें दिल से कही वो नहीं दिखती तुम्हें
एक बात गुस्से में कह दी तो
रिश्ता खत्म करना है तुम्हें
दिल तेरा ही नाम गुनगुनाता रहता है,
तेरे बिना ये दुनिया सूनी लगती है

इंसान बदल जाता है
कभी अपनी बात से
तो कभी औकात से
प्यार के सावन को दुख की आंधी ने उड़ा दिया
को जाने कब मेरे अपने मुझको भुला दिया
जिन लम्हों में हम खुश रहते थे
वह लम्हे बहुत दूर हो गए हैं हमसे
बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी

कभी जो बात किए बिना रह नहीं पाते थे
आज हमसे बिना बात की
उनकी रातें कटने लगी है
जिस तरह से मैंने चाहा है अगर
कोई कोशिश भी कर तो दे सक उसी का हो जाना
सो बातों में भी कभी वो बात नहीं होती
चैन की नींद आ जाए मुझे
ऐसी कोई रात नहीं होती

मुझे दूर ही रखिए आप अपने ख्याल से
मैं भटका हूं इश्क के ख्याल से
हमारा उन्हें ज्यादा याद करना बोझ लगने लगा था
इसीलिए हम खुद ही उनके लिए याद
बनकर रह गए